प्रयागराज अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता
बाघला नहर प्रखंड सिल्ट सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रो० रीता बहुगुणा जोशी ने कहा मोदी और योगी सरकार जनता के मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित है।नारियल फोड़ कर और ध्वज दिखाकर नहर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
बाघला नहर प्रखंड प्रयागराज अधिशाषी अभियंता ई० संजय सिंह ने बताया कि २६ नहर व माइनर मिलाकर सफाई अभियान का टेंडर किया गया है। सफाई अभियान ड्रोन कैमरे की निगरानी में चलेगा साथ ही सफाई से पूर्व और सफाई के बाद वीडियो बनेगा उसकी जांचोपरांत ही भुगतान होगा।लापरवाही करने वाले और मानक के अनुरूप न करने वाले ठीकेदारों के कार्यवाही भी होगी।समय समय मॉनिटरिंग किया जाएगा।यह कार्य ३० नवम्बर तक पूर्ण होगा।फिर जांच होगी और फिर रोस्टर अनुसार ७ दिसम्बर से नहर चालू होगी।
प्रो० रीता जोशी ने कहा बारा में आजादी के बाद इतने सालों बाद भी उतनी तेजी से प्रगति नहीं हुई। २०१४ के बाद प्रधानमंत्री मोदी बनने के बाद वास्तव में विकास कार्य शुरू हुआ। पर्यावरण के प्रति मोदी जी गंभीर हैं मोदी सरकार आने के बाद पर्यावरण को लेकर काम शुरू हुआ। खेती ७०ज्ञ् बारिश पर निर्भर है। नहरों से सिंचाई के क्षेत्र की उपलब्धता बढ़ाकर २०२२ तक किसानों की आय को दुगनी करने का प्रयास हो रहा है। जो सराहनीय है।जल संचयन पर सरकार गंभीर है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बीमारियों से बचाव आदि उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।मोदी जी ने सिंचाई व पेयजल मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय बनाया जिससे तेजी से काम हो।जो नहरें बनी है उसका रखरखाव सही नहीं हुआ तो टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा तो किसान कैसे सुरक्षित रहेगा। पहले जरूरी है सरकार हर साल प्रयास करती है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार पूरे जमुनापार में मॉनिटरी के साथ काम शुरू हो रहा है।वादा करते हैं २४ घंटे में तेजी से काम चलेगा। प्रधानमंत्री रोजगार आदि योजनाओं के प्रति गंभीर है। कौशल विकास के जरिए ही बच्चों को तैयार करना होगा आज कंपटीशन का युग है कौन सा फील्ड है कौन सा क्षेत्र है बच्चे आगे बढ़े उसी दिशा पर काम करना होगा। अब डिग्री से रोजगार नहीं मिलेगा।बल्कि कौशल विकास के जरिये रोजगार मिलेगा।सरकार का प्रयास हो रहा है कि हर गांव में सुविधा केंद्र स्थापित हो।युवाओं से कहना चाहती हूं कोई भी काम करना चाहता है।आइए कौशल विकास से आगे बढे।मेरा प्रयास है एक दर्जन लिंक रोड पारित करवा रही हूं गडकरी जी से मिलकर आई हूं जिन सड़कों की मरम्मत होनी है वह सूची उपलब्ध कराइए जिससे कार्य हो सके। नैनी बंद कंपनी शुरू कराने के लिए मा० राजनाथ सिंह जी से मिली डिफेंस कॉरिडोर को नैनी तक पहुँचाकर नैनी में लाखों को रोजगार से जोड़ने की योजना है।अभी लखनऊ में महाना जी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।सौर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में हम विधायक साथ मिलकर हम लोगों का प्रयास होगा कि मिलकर काम करें। मोदी योगी की सरकार है लोग आने वाले कई दशकों में हमें याद रखेंगे। मैंने अमित शाह से कहा है कि १६ घंटे मैं भी काम करती हूं जो जमुनापार उपेक्षित रहा है मैं जनता के बीच बैठकर के हर अर्जी जो मुझे मिलती है मेरी कंप्यूटर में फीड है आने वाले समय में उसको प्राथमिकता के आधार पर कराने का मेरा पूरा प्रयास होगा। अभी थोड़ी कमी प्रशासनिक स्तर पर है अब जो सुधरेगा नहीं तो योगी सरकार इस पर गंभीर है। आप हम सब मिलकर के एक नया मिसाल बनाएंगे।
इस मौके पर विधायक अजय कुमार ने कहा बारा क्षेत्र बहुगुणा जी की कर्म भूमि एवं क्षेत्र रहा है जो प्रेम मिलता था उसका वर्णन किया जा सकता। लेकिन यहां की भौगोलिक स्थिति को बुंदेलखंड से जोड़ दिया जाए तो यहां काफी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यहां की सबसे बड़ी समस्या पानी की है धरती की प्यास मा० बहुगुणा बाबू जी ने काफी हद तक नहरों के माध्यम से मिटाया था। अब लोगों की पानी से प्यास अब आप मिटा सकती हैं।पांचों विधानसभा में सबसे ज्यादा पिछड़ा इलाका बारा विधानसभा है जहां पर पानी की समस्याओं से जूझ रहा है।मुझे पूर्ण विश्वास है अगले ५ सालों में बारा विधानसभा का कोई गांव नहीं होगा जहां पर पानी की समस्या का निराकरण न हुआ हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें