प्रयागराज, अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता। कुंभ नगरी प्रयाग की हृदय स्थली व व्यापारिक क्षेत्र सिविल लाइंस महात्मा गांधी मार्ग स्थित राजकरण पैलेस के पास व्यापक गंदगी कुछ और ही कहानी कह रही है , उक्त गंदगी नगर निगम प्रयागराज के
मुख्य कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है किन्तु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता है यह आम लोगों के मध्य चर्चा का विषय बना हुआ है ।
उक्त गंदगी के कारण हो रही बदबू से आस-पास के लोगों व राहगीरों को सांस लेना दूभर हो गया है , संबंधित अधिकारियों व विभागीय कर्मचारियों से शिकायत करने के पश्चात भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करायी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें