प्रयागराज एनआरआइपीटी,: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी तेलियरंगज के मैदान पर ६११ जोड़ों की शादी कराई गई। इसमें २३ मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे जिनका निकाह कराया गया। नव दंपतियों को जल शक्ति मंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने आशीर्वाद दिया।
एक साथ सैकड़ों युवकों की बारात निकली और धूमधाम से शादी हुई। हिदू रीति रिवाज से नव दंपतियों ने मंत्रोच्चर के साथ अग््िना के साथ फेरे लिए। डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की बहुत ही सराहनीय योजना है। बताया कि सामूहिक विवाह के तहत प्रदेश भर में २१००० जोड़ो की शादी कराई जाएगी। बोले, सबका साथ, सबका विकास यह सिर्फ नारा नहीं है बल्कि ये हमारे लिए एक मंत्र की तरह है। बेटियां पिता के लिए बोझ न बनें, इसलिए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, सुमंगला कन्या योजना शुरू की गई है।डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि कन्याओं का सशक्तीकरण मुख्य उद्देश्य और समाज की मुख्यधारा में लाना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त रवि रंजन, उप निदेशक समाज कल्याण एवं समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह आदि थे।
-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए पहले से ही जोड़ों को रजिस्टर्ड करा लिया गया था। गुरुवार को हुई शादी में प्रयागराज शहर से १८७ जोड़े, विकास खंड मऊआईमा से ६५, कौड़िहार से ६०, होलागढ़ से ४३, बहरिया से ३०, कोराव से ३०, कौधियारा से २५, फूलपुर से २५, सोराव से २२, शकरगढ़ से २५ जोड़े शामिल हुए। इसके साथ ही २३ मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। शादी के बाद योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में ३५-३५ हजार रुपये भेजे गए। उसके अलावा दस-दस हजार रुपये का घर-गृहस्थी का सामान दिया गया। आयोजन के लिए प्रत्येक जोड़े के हिसाब से छह-छह हजार रुपये खर्च किए गए। उ०प्र० मुख्यमंत्री नें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह;योजना बनाकर गरीब बेटियों का विवाह करानें में एक बडा योगदान दिया है।
https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019
मुख्यमं़त्री सामूहिक विवाह में, सात सूत्रों में बॉधी प्रयागराज की बेटियॉ
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें