शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

आर्थिक और सामाजिक विकास में उद्योगों की भूमिका - उद्योग आयुक्त

बीकानेर।प्रदेश के उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास में उद्योगों की अहम भूमिका है। विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र में जो औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की इकाइयां काम कर रही है वे रोजगार सृजन करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रोजगार बढ़ने से आय बढ़ती है और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन करना है।
अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार व आय सृजन के विस्तार को देखते हुए राज्य सरकार गंभीर है। लघु व सूक्ष्म उद्योगों के विकास व निवेश के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही नई पोलिसी लाने जा रही है इसका उद्देश्य नियमों का सरलीकरण करना है ताकि उद्योग लगाने व चलाने की प्रक्रिया और सरल बन सके। आयुक्त ने कहा कि जुलाई 2019 में राजस्थान एमएसएमई फैसिलिटेशन एक्ट 2019 के माध्यम से राज्य में किसी भी नए उद्यमी को अपना उद्योग स्थापित करने के बाद 3 वर्ष तक राज्य सरकार के किसी भी कानून या किसी भी नियम में कोई एनओसी सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। 3 साल पूरे होने के बाद के 6 महीने में सम्बंधित उद्वमी एनओसी या पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में युवाओं के सामने रोजगार का बड़ा संकट खड़ा है ऐसे में समाज के उद्योगपतियों की भूमिका और भी बड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी नियमों की वजह से उद्यमियों को परेशानी ना उठानी पड़े तथा एक आम बेरोजगार को भी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले ताकि वे भी सरकारी मदद से लाभ उठा सके और रोजगार सृजन में अपनी भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्धेश्य उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण करते हुए वातावरण निर्माण करना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...