नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी सरकार अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को 15 दिन में रजिस्ट्री दे सकती है और केंद्र से इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मालिकाना अधिकार देने की प्रक्रिया को शुरू करने का आग्रह किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि शहर के लोग भाजपा पर सिर्फ तभी विश्वास करेंगे जब वह सभी को रजिस्ट्री प्रदान करे। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया अपने हाथों में रजिस्ट्री प्राप्त करने तक आप मालिकाना अधिकार को प्राप्त करने पर विश्वास मत करिएगा। आप ने कई बार वादे देखे हैं।
दिल्ली सरकार के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू करने व अपनी तरफ से प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग को मालिकों को रजिस्ट्री देनी होगी। उन्होंने कहा, मुझे पता चला कि वे (भाजपा) सिर्फ 100 लोगों को रजिस्ट्री देंगे और मीडिया कवरेज प्राप्त करेंगे और तस्वीर खिचवाएंगे। मैं चाहता हूं कि केंद्र हर घर के मालिक को रजिस्ट्री दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें