प्रयागराज। समाज की सेवा करना हर मानव का धर्म है परन्तु जरुरी नहीं है कि समाज का हर व्यक्ति इस धर्म को भलिभॉति निभा सके, परन्तु आज के आधुनिक समय में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो मानवता का धर्म किसी न किसी रुप में अपने कर्तव्य और निष्ठा से निभा रहें हैं। जैसे समाज की सेवा मे लगातार तत्पर कालिन्दीपुरम मे स्थित ट्रस्ट निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल के निदेशक डा० जी०सी० गुप्ता अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में व्यतीत कर रहे है नि:शुल्क फीस पर मरीजो की सेवा करते है। राष्ट्र की सेवा में जो हो सकता वह करते हैं, जैसे जॉच,टीकाकरण, दवाई, का मुफ़त वितरण करते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, साफ सफाई का लोगो को ज्ञान देना इनका इनका धर्म है।
गरीबों का विशेष ध्यान रखने वाले डा० गुंप्ता का विचार है कि यदि भारत के निवासी जितने जागरुक होगें उतना भारत देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा उन्हें जागरुक करना अपनी दिनचर्या में नोट कर लिया है, क्योकि उनकी सोंच है कि,लोग स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जितना अधिक जानेगें देश उतना ही स्वच्छता की ओर तरक्की करेगा बीमारिया दूर भागेगीं। खास कर बच्चों को ध्यान में रखते हुए, उनमें भविष्य में किसी तरह की बीमारियॉ जन्म न ले सके इसी करण वे हर प्रकार का नि:शुल्क टीकाकरण अपने हस्पिटल में ही हर रविवार को बिना किसी भेद-भाव कराते हैं । डा० जी० सी० गुप्ता अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा में व्यतीत कर रहें जो ज्यादा से ज्यादा अपना समय निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल में ही देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें