“बच्चों व वरिष्ठ निराश्रितों को किया गया उपहार वितरण”
- प्रयागराज, दीपावली के पावन पर्व से पूर्व के क्रम में पंच पर्व के प्रथम दिवस पर पर सामाजिक संगठन सात्त्विक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब, प्रिंट मीडिया, कश्यप क्लीनिक प्रा०लि०, इनरव्हील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “आओ प्रेम का दीप जलाएं” कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस, प्रयागराज में किया गया ।
- कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजन गायक मनोज गुप्ता व साथी कलाकारों ने भजनों के साथ किया ।
- कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में उपेक्षित वयो वृद्ध पुरुष व महिलाएं, निराश्रित बच्चों व मूक बधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दीपावली की खुशियां बांटने के लिए किया गया ।
- कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दीपपृज्वलन कर किया,दीपपृज्वलन प्रकिया से विश्वप्रसिद्ध योगाचार्य परमपूजनीय श्री योग माता, स्वामी श्री माधव दास जी महाराज, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य एवं कश्यप क्लीनिक प्रा०लि० के निदेशक डॉ०बी०के० कश्यप, इनरव्हील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट की अध्यक्षा रत्ना जायसवाल कोषाध्यक्ष सरिता खुराना, वरिष्ठ पत्रकार रतन दीक्षित एवं पत्रकार बंधुओं ने सहयोग किया ।
- कार्यक्रम में बच्चों को दीपावली का उपहार प्रदान किया गया , उपहार पा कर बच्चों के चेहरों पर सच्ची मुस्कान बिखर गए, बच्चों व आयोजकों के लिए यह दीपावली सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा ।
- मंच का संचालन राजुल शर्मा ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें