सोमवार, 28 नवंबर 2022

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60 फीट रोड करेली इलाहाबाद में आहूत हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली मुख्य अतिथि उपस्थित हुए इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता पूर्व महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के द्वारा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की और वार्ड नंबर 77 रसूलपुर पार्षद प्रत्याशी के लिए आवेदन भी किया ।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM की की जनसभा में उपस्थित होने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद उस्मान कुरेश अहमद जाफरी  पूर्व पूर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम शेर अली सलीम अंसारी महानगर अध्यक्ष फैसल वारसी नगर महासचिव मोहम्मद तारीक अंसारी शिबू नेता इफ्तेखार अहमद मंदर मुस्ताक अहमद राजू दानिश अंसारी परवीन कुरैशी साबिर अमीर शगुफ्ता शकील मसूद अहमद रईस अहमद सभा का संचालन लईक अहमद ने किया ।

रविवार, 20 नवंबर 2022

“निषादराज गुह्य” के वंशज की मांग को प्रधानमंत्री जी ने किया स्वीकार

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ!     5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सनातनियों के संकल्प को पूरा करते हुए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर विशाल एवं भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु शिलान्यास पूजन कर हिंदुओं की आस्था को संबल प्रदान कर दिया, जिससे पूरे विश्व के राम भक्तों को असीम हर्ष का अनुभव हुआ!  उक्त शिलान्यास के भव्य कार्यक्रम में एक और इतिहास की पुनरावृत्ति होते हुए, विस्मयकारी दृश्य का अवलोकन किया गया, जिसमें त्रेतायुग में श्रीराम राज्याभिषेक के समय प्रभु श्रीराम के एकमात्र बालसखा श्रृंग्वेरपुर महाराज निषादराज गुह्य को  महामंत्री आर्य सुमंत्र के माध्यम से आदर सहित आमंत्रित किया गया था कुछ वैसा ही हुआ इस युग में मंदिर न्यास के माध्यम से निषादराज गुह्य के वंशज का प्रतिनिधित्व डा० कश्यप (निषाद) व कुलवधू रीता निषाद के परिजनों को सौंपा गया ,  ‘श्रंग्वेरपुर का निषाद कुल’ त्रेतायुग से वर्तमान युग तक की समय यात्रा में पीढ़ी दर पीढ़ी श्रृंग्वेरपुर की प्राचीन गौरवगाथा के सुनने व देखने हेतु प्रतीक्षारत रहे! 

           किंतु समयचक्र ने पुनः पुरा वैभवशाली इतिहास को दिखा दिया! 


       डॉ० कश्यप व कुलवधू रीता निषाद के अनुसार जब उनके परिजनों को मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु न्यास का पत्र प्राप्त हुआ तो निषादराज गुह्य के वंशज होने का जो गौरव मिला तो डा० कश्यप (निषाद) व कुलवधू रीता निषाद एवं परिजनों के नयन सुखानुभूति  से सजल हो गए और उन्हीं सजल नयनों से पूरे परिवार ने अपने पूर्वजों और प्रभु श्रीराम को आल्हादित हृदय से कृतज्ञता प्रकट किया !      निषादराज कुल वंश डॉ० कश्यप(निषाद) व कुलवधू रीता निषाद के अनुसार  शिलान्यास कार्यक्रम में पूजनोंपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए, प्रभु श्रीराम व सखा निषादराज गुह्य की गूढ़ एवं नि:स्वार्थ मित्रता की स्मृति करवाते हुए श्रृंग्वेरपुर धाम में निर्माणाधीन “निषादराज उद्यान” परिसर में प्रभु श्रीराम व तथा निषादराज गुह्य की आलिंगनबद्ध प्रतिमा के स्थापना हेतु आग्रह किया था, जिसे माननीय प्रधानमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकारोक्ति प्रदान कर निषाद वंश व निषाद कुल के वंशजों को आनंदित कर दिया, और जिसके परिणीति निषादराज पार्क में विशालकाय प्रतिमा की स्थापना का दृश्य देखकर समस्त निषाद वंशीय आनंदित है !  डॉ० कश्यप(निषाद) व कुलवधू रीता निषाद ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी को निषादराज वंशज की व समस्त निषाद कुल की ओर से आभार पत्र प्रेषित किया जा चुका है !

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, माल फड़ 19,500/- रूपये व जामा तलाशी 2970/- रूपये बरामद

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, मो० कामरान, (मोनू महेवा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामआधार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मादपुर थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों 1. करन पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम मादपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र सुखनन्दन सिंह निवासी ग्राम मादपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 3. सुशील पुत्र रंगीलम निवासी निवासी ग्राम नयागंज मत्तोरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 4. किशन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी निवासी ग्राम मलारी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 5. मनीष कुमार पुत्र रामचन्द्र केशरवानी निवासी ग्राम मनारी थाना पूरामुफ्ती ।

जनपद प्रयागराज 6. रूपचन्द्र पुत्र फूलचन्द्र निवासी नयागंज गोडमलवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 7. अली अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी मनौरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से 2970/-रुपये, माल फड़ 19,500/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये। उक्त बरामदगी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0सं0 311/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण

1. करत पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम मादपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष

13. सुशील पुत्र रंगीलम निवासी निवासी ग्राम नयागंज मनौरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 40 वर्ष

12. वीरेन्द्र सिंह पुत्र सुखनन्दन सिंह निवासी ग्राम मादपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 25 वर्ष 4. किशन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी निवासी ग्राम मनौरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 40 वर्ष 5. मनीष कुमार पुत्र रामचन्द्र केशरवानी निवासी ग्राम मनौरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 35 वर्ष 17. अली अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी मनारी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 34 वर्ष।।

6. रूपचन्द्र पुत्र फूलचन्द्र निवासी नयागंज गोडमलवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 38 वर्ष

बरामदगी का विवरण:

जामा तलाशी से 2970/- रूपये, माल फड 19,500/- रूपये व 52 अदव ताश के पत्ते

पंजीकृत अभियोग का विवरण:

मु0अ0सं0 311/22 धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 रामआधार यादव, डे0का0 अमर सिंह का जितेन्द्र सिंह, का० अनिल कुमार, का० ब्रजेश कुमार, का आलोक कुमार, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज


शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 101 अदद इनवर्टर व 02 अदद बैट्री बरामद

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मो० कामरान(मोनू महेवा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 उदुल्ला अंसारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत मु0अ0सं0-309/22 धारा 379 भा०वि० से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. बिकाश पुत्र स्व0 रामचन्द्र नि0 लक्ष्मी नगर पूरामुफ्ती थाना चरामुक्ती जनपद प्रयागराज व 2. शहरेमार अहमद पुत्र स्व0 शफीउल्ला नि लक्ष्मी नगर पूरामुफ्ती भाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 13.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मादपुर तिराहे थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 01 अदद इनवर्टर व 02 अदद बैदी बरामद की गयी। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. बिकाश पुत्र स्व0 राम चन्द्र नि० लक्ष्मी नगर पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

2. शहरेगार अहमद पुत्र स्व0 शफीउल्ला नि० लक्ष्मी नगर पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 308/22 धारा 379/411 भा००० आना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज बरामदगी का विवरण

चोरी का 01 अदद इनवर्टर 02 बैट्री

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. उ0नि0 उल्ला असारी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज ।

2. का0 अनिल कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 3. का0 अतुल राय थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

4. का0 आलोक कुमार, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज ।।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

गुमशुदा व्यक्ति की तलाश ,मिलने पर थानाध्यक्ष पूरा मुक्ति प्रयागराज को सूचित करें


लापता सूचना

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वालों एवं परिजनों में काफी चिंता बनी हुई है  प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जयशंकर उपाध्याय, एडवोकेट ( 70 वर्ष ) 1/2H/8A लेन नं.- 8, विष्णापुरी कॉलोनी पोंगहटपुल, बमरौली, प्रयागराज मो.नं.- 9799808342, 9454114986 इतने करीब 10 दिन से गायब चल रहे हैं घरवाले चिंतित हैं इस संदर्भ में किसी भी व्यक्ति को अगर किसी प्रकार की सूचना मिले तो थाना पूरा मुक्ति को अवगत करवाएं 

उपेंद्र प्रताप सिंह  मोबाइल नंबर 9454403767

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

महेवा नगरी में नवरात्रि के पावन पर्व में बेटी का जन्मोत्सव मनाते हुये किया भगवती जागरण का भव्य आयोजन।

 इस कार्यक्रम का आयोजन कर्ता मा, रामनाथ जी रहें, म्यूजिकल ग्रुप निराला जय माँ नव दुर्गा जागरण पार्टी के द्वारा भक्ति रस में डूबे महेवा वासी वहीं सहयोगी श्रद्धांलुओं में अनिल कुमार, श्रीमती आशादेवी, आकांच्छा, सीमा देवी, सुनील, हिमांशु, अनमोल, रितवी, विशाल, मो, रईस खान इत्यादि महिला शक्तियों के साथ ग्रामीणवासी एवं श्रद्धांलूजन मौजूद रहें।   सभी भक्तों के साथ जागरण कमेटी के अध्यक्ष राम आसरे जी द्वारा भक्ति गीतों का सुभाआरम्भ किया गया।       

   वहीं आज कुशवाहा गेस्ट हॉउस में भंडारे का आयोजन भी किया गया हैं श्रद्धांलूजन पधार कर बेटी पलक को अपना आशीर्वाद प्रदान करें माँ भगवती ने कन्या और उनके माता पिता को दिया आशीर्वाद।

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

गांधी जी व शास्त्री जी के चलें रास्ते से लेनी चाहिए युवाओं को सीख - पूर्व आईजी केपी सिंह

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,मो कामरान मोनू । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आर्य कन्या पीजी कॉलेज मुट्ठीगंज में समिति के वार्षिकोत्सव, महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवको का सम्मान समारोह किया गया। जिसमें  कार्यक्रम की अध्यक्षता  आरएस वर्मा आईएएस (पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश शासन), मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश (अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन), विशिष्ट अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह (पूर्व पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र),  पंकज जायसवाल चेयर पर्सन आर्य कन्या पीजी कॉलेज, आलोक तिवारी (वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज) रहे। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व वाराणसी से आये ज़मीं हुसैन खांन पौत्र शहनाई वादक भारत रत्न प्राप्ति उस्ताद बिस्मिल्लाह खांन साहब के पौत्रो शहनाई वादक, तबला वादक द्वारा देशभक्ति संगीत गीतो द्वारा  उपरांत किया गया । वही अपर पुलिस महानिदेशक ने समिति की सराहना करते हुए, धन्यवाद दिए और साथ ही बताए कि अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग करने में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। इस दौरान एडीजी महोदय के साथ रंजना जी देश भक्ति गीत गाए तथा समस्त अतिथियों एवं सदस्यों ने आनंद पूर्वक सुना और गीत को दुहराए और सुर व ताल मिलाए जिसके गीत से तारीफ मे तालियो की गड़गड़ाहट मच गई । वही विशिष्ट अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह  ने अपने उद्बोधन में एडीजी प्रेम प्रकाश एवं मंचासीन अतिथियों को स्वागत करते हुए सचिव संतोष श्रीवास्तव को एक साथ इतना बड़ा कार्यक्रम कराने के लिए विशेष धन्यवाद प्रदान किए ।

तथा समस्त सदस्यों को बधाई भी दिए। वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी ने बताया कि जिस तरह से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचार थे उसी विचार के अनुरूप जिला अपराध निरोधक समिति के लोग समाज में कार्य कर रहे हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं। कालेज के चेयर पर्सन पंकज जायसवाल ने बताया कि गांधी जी देश को आजाद करने में अपना अहम भूमिका निभाई, लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताते हुए कहा कि वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री व सबसे शालीन प्रधानमंत्री थे, साथ ही साथ पंकज ने समिति को पूरे देश में मीटिंग के लिए हमेशा मीटिंग हाल हर क्षेत्रों प्रदेशो में सहयोग देने की बात की। सम्मान समारोह में पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के सम्मान के साथ साथ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों , कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया/पत्रकार प्रधान सम्पादक प्रयाग भारत अरविन्द सिंह बिसेन, माता जतन तिवारी, अनूपम कुमार पाण्डेय, राघव सिंह, सरिता सिंह, राम सागर विश्वकर्मा, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति 35 जनपदों के सचिव/ जेल पर्यवेक्षक, पदाधिकारियों, एवं जनपद प्रयागराज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। जिसमे अंबिकेश मौर्या, लक्ष्मी शंकर यादव, मोहम्मद अनवर सिद्दीकी,  पुलिस निरीक्षक राजीव तिवारी, उमेश कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र, उमेश भर, कुमार शंकरम, राजेंद्र, कांस्टेबल जयप्रकाश, रवि गौतम, एवं पदाधिकारियों में प्रेम शंकर गुप्ता अलीगढ़, जय भगवान बुलंदशहर, सुजीत विश्वकर्मा प्रतापगढ़, अशोक सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, कुलदीप धर, शोएब आलम, प्रशांत सिंह, आयुष जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, डॉ वंदना सिंह, भवर सिंह, गणेश मोहन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, मनीष विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र देव मिश्रा, रामबाबू सिंह समेत ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान किया गया। 
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं समस्त पदाधिकारियों सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किए। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी अतिथियों, उत्तर प्रदेश से अपराध निरोधक समिति की विभिन्न जनपदों से आए हुए सचिवों एवं पदाधिकारियों, विशिष्ट अति थियो, चेयरमैन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति समेत नैनी यूथ टीम से शामिल सदस्यगण एवं अधिकारीगण जिस में शामिल थे कार्यक्रम अधिकारी संदीप चंद्र श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी बृजेश कुमार मौर्या, क्षेत्रीय प्रभारी सोनू भारतीय, क्षेत्रीय प्रभारी शनि श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रभारी वंश राजपाल एवं संजू सिंह, सदस्य बबलू अली सदस्य राजेश कुमार सदस्य विकास कुमार सिंह सदस्य सोहनलाल पांडे सदस्य राम कुमार पाल सदस्य सुजीत गौतम सदस्य सनी निषाद आदि सदस्यगण इस कार्यक्रम में सहभागी थे । अतःसभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार प्रकट किए, कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

*दल बदल कानून में संशोधन किये जाने की मांग*

  असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज, निजी समाचार। जेक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि दल बदल कानून में संशोधन किया जाय।श्री सिराज ने अपने पत्र में कहा है कि  इधर लगातार कई प्रदेशों में यह देखा गया है कि कुछ विधायक जो किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़कर जीते और सरकार भी किसी पार्टी की बनी परन्तु उसी में से कुछ विधायक टूट कर अपना अलग गुट बना लिये या किसी पार्टी में शामिल होकर चल रही सरकार को गिरा दिये इससे उस प्रदेश में  दूसरी पार्टी की सरकार बनवा दिये जबकि वह जिस पार्टी से विधायक बने थे और जनता ने उन्हें पार्टी के नाम पर विजयी बनाया था यह सीधे जनता के साथ धोखा है जबकि यह कानून बनना चाहिए कि यदि कोई विधायक जिस पार्टी से जीता है यदि उस पार्टी को छोड़कर अलग होता है या किसी अन्य पार्टी में जाता है तो उसकी विधानसभा की सदस्यता तत्काल समाप्त होनी चाहिये यदि सरकार गिरती है तो पुनः चुनाव कराया जाना चाहिये किसी अन्य पार्टी को सरकार बनाने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिये जब तक चुनाव नही होते तब तक राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिये ।  सिराज ने मांग की है कि यदि कोई विधायक अपनी पार्टी छोड़कर अलग होता है या किसी अन्य पार्टी में जाता है तो उसकी विधानसभा की सदस्यता तत्काल समाप्त करने तथा सरकार गिरने पर राष्ट्रपति शासन लगाकर शीघ्र चुनाव कराने का कानून बनाया जाय  ।                             

                      (सिराज खान)

थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

 असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज,मो कामरान मोनू , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामआधार यादव यम पुलिस टीम द्वारा थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत मु0अ0सं0-294/ 22 धारा 2/3 (1) गैगेस्टर एक्ट में 03 वांछित अभियुक्तगण 1. बड़का उर्फ नसीम पुत्र शकील नि0 मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2. आशिक उर्फ आशिफ पुत्र मो० अहमद नि० मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 3. अब्दुल रहमान पुत्र मासूक नि0 हटवा थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज को मन्दर मोड़ थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1. बडका उर्फ नसीम पुत्र शकील नि0 मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2. आशिक उर्फ आशिफ पुत्र मो० अहमद नि० मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

3. अब्दुल रहमान पुत्र मासूक नि0 हटवा थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज

अपराधिक इतिहास

(A) बडका उर्फ नसीम पुत्र शकील

1. मु0अ0सं0-85/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि० थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

2. मु0अ0सं0 294/22 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (B) आशिक उर्फ आशिफ पुत्र मो० अहमद

1. मु0अ0सं0-85/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

2. मु0अ0सं0 294/22 धारा 2/3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

(C) अब्दुल रहमान पुत्र मासूक

1. मु0अ0सं0-130/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 286 भादवि0 थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2. मु0अ0सं0 294/22 धारा 2/3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

गिरफ्तार करने वाली टीम

(1.) SO उपेन्द्र प्रताप सिह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (2.) उ0नि0 रामआधार यादव थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

(3.) का0 तनुज कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

(4.) का० अतुल राय थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (5.) का० जीतेन्द्र कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

(6.) का0 बृजेश यादव थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (7.) का प्रेम साहनी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

(8.) का0 विनोद कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...